सूरजपुर/IRN.24… छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 कक्षा 12वीं, विषय इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित, ड्राइंग एंड पेंटिंग, आहार एवं पोषण (फूड एंड न्यूट्रिशन) सूरजपुर जिले के निर्धारित 73 परीक्षा केंद्रों में कुल परीक्षार्थी दर्ज संख्या – 3341, उपस्थित 3268, अनुपस्थित 73 समस्त परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सफलतापूर्वक संचालित हुई। श्रीमती भारती वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निम्नांकित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा केंद्र शा.उ.मा.वि.बालक सलका अघिना भैयाथान में कुल दर्ज परीक्षार्थी की संख्या- 08, शा.उ.मा.वि.बालक भैयाथान में दर्ज – 21, सेजेस भैयाथान में दर्ज 12, शा.उ.मा.वि. दवना कुल दर्ज – 05 है। परीक्षा केंद्रों में शत प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। सभी केंद्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण संचालित होना पाया गया एवं कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।