सूरजपुर/IRN.24… कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज सीएसआर मद से किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीएसआर के तहत दिए गए प्रस्तावो पर चर्चा की। उन्होंने सी एस आर मद से किए जा रहे विकास कार्यों की वित्तीय वर्षवार समीक्षा कर निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर, सभी सम्बंधित विभाग के प्रमुख अधिकारी, एस ई सी एल के अधिकारी उपस्थित थे।