Indian Republic News

सोनगरा ग्राम पंचायत में सरपंच सहित बीस वार्ड पंचों को शपथ दिलाई गई

0

- Advertisement -

सूरजपुर/सोनगरा(IRN.24…) त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के बाद सोमवार को पंचायत भवन में निर्वाचन अधिकारी अंकित राय द्वारा पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया गया ज्ञात हो कि आठ मार्च को उप सरपंच का चुनाव प्रक्रिया होनी है।नवनिर्वाचित सरपंच कृष्णा बालेश्वर सिंह के साथ सभी बीस वार्ड पंचों ने ग्राम पंचायत सोनगरा के विश्राम गृह परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसम प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित वार्ड पंच यशोदा सिंह, सुमित्रा सिंह, सादराम सिंह ,सहनाज बेगम, अन्नपूर्णा सिंह श्याम, रामनरेश बरगाह,छत्तर सिह, सुखमेन श्याम ,रजमनिया, पिरोहित राजवाडे , विनोद टेकाम,तारा देवी राजवाड़े, इन्द्रदेव, पीतांबरी पैंकरा, लक्ष्मी,टेम सिंह,पारस राम टेकाम, देवानंद कंवर, इंद्रमणि पैंकरा ने शपथ ग्रहण किया. इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष शरद चन्द्र द्विवेदी,पंचायत सचिव गोविंद यादव, जीवधन सिंह, तनवीर आलम ,बालेश्वर सिंह,उमाचंद , अनिरुद्ध सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.