✍🏻राधे यादव (IRN.24)भैयाथान ✍🏻
भैयाथान/IRN.24… – सूरजपुर जिले के भैयाथान जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसी में आज चुनाव पश्चात शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन हुआ……विदित हो कि ग्राम पंचायत सिरसी में बीते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुमित्रा अगरिया नव नियुक्त सरपंच निर्वाचित हुई है….साथ ही सभी 20 वार्डो में पंच निर्वाचित हुए है…गौरतलब है कि ग्राम पंचायत सिरसी भैयाथान जनपद अंतर्गत आता है जहां भारी चुनावी रणनीति की बीच सुमित्रा अगरिया पति दीपक अगरिया एकतरफा चुनाव जीत कर ग्राम सिरसी की सरपंच बनी है …. सुमित्रा के सरपंच बनते ही ग्रामवासियों में एक नई उम्मीद का संचार हुआ है…बीते वर्षो में पंचायत जमकर मनमानी चली जिससे आमजन ने एकतरफा बहुमत देते हुए सुमित्रा अगरिया को विजयी बनाया है सुमित्रा ने प्रथम सम्मेलन में 5 वर्षो में किये गए अपने वादों व घोषणाओ को पूरा करने की बात कही…साथ ही उनके पति दीपक अगरिया व गांव के वरिष्ठ मुखिया की सकुशल मार्गदर्शन में ही सुमित्रा अगरिया की सफल विजय हुई है ..
धूमधाम से मना शपथ समारोह– ग्राम पंचायत सिरसी में शासन द्वारा नियत तिथि में सोमवार को दोपहर में शपथ समारोह का आयोजन हुआ …जिसमे गांव के सैकड़ो की संख्या में वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए…