Indian Republic News

नगर पंचायत अध्यक्ष पुरन राम राजवाडे़ ने बजट को बताया विकासोन्मुखी

0

- Advertisement -

भटगांव/IRN.24… नगर पंचायत जरही के नव-निर्वाचित अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े ने राज्य सरकार के वर्ष 2025-26 के बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद करेगा और आम जनता को लाभ पहुंचाएगा। श्री राजवाड़े ने बताया कि बजट में 10 नई योजनाओं की घोषणा की गई है, जिनमें मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना, परिवहन योजना, बाईपास एवं रिंग रोड निर्माण योजना, गवर्नेंस फैलोशिप, सियान केयर योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और अटल सिंचाई योजना** शामिल हैं। इसके अलावा, छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति, राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज के साथ छात्र कौशल कार्यक्रम एवं वित्तीय निवेश प्रशिक्षण योजना को भी इसमें जोड़ा गया है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए वूमेन हॉस्टल, सखी सेंटर और नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। साथ ही, महतारी बंधन योजना के बजट में वृद्धि की गई है। नगर विकास के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा। श्री राजवाड़े ने कहा कि यह बजट राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी साबित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.