भटगांव/IRN.24… नगर पंचयात भटगांव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े ने विधि पूर्वक पूजा अर्चना और हवन करके आज अपने कार्यलय कक्ष मे प्रवेश कर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पुरोहित ने सनातन परम्परा अनुसार पूजा अर्चना कराया जिसमे श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े और उनके पति खुलेश्वर राजवाड़े सहित अन्य निर्वाचित पार्षदो ने भी भाग लिया। इस अवसर पर नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े,श्रीमती मीना पैकरा, रामफल पैकरा,श्रीमती लक्ष्मी महतो,श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती सुनीता सिंह,श्रीमती धनेश्वरी राजवाड़े, श्रीमती अनीता सोनवानी, श्रीमती कपिला राजवाड़े,अभिषेक प्रिंस श्रीवास्तव,श्रीमती बबिता सिंह,धनेश्वर प्रधान,विमल सिंह,ओंकार सिंह, विकाश राजवाड़े सी एम ओ राजेश कुशवाहा, लेखपाल प्रशांत आचार्य, दिलीप कुमार पूर्व पार्षद हीरा सिंह,सुखदेव राजवाड़े,बेचू राम राजवाड़े, कमलेश सिंह सहित नगर पंचायत भटगांव के कर्मचारी तथा अन्य लोग उपस्थित थे।