Indian Republic News

फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन मे शामिल हुए केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा व लक्ष्मी राजवाड़े

0

- Advertisement -

सूरजपुर/वीरपुर/(IRN.24…)केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृह ग्राम मे वीर शिवाजी क्लब वीरपुर के तत्वधान मे आयोजित अंतर राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह मे प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा मुख्य अतिथि तथा महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई आज का फइनल मुकाबला कनकपुर व कपसरा टीम के मध्य खेला गया जिसमे कपसरा की टीम दो एक से विजयी रही आज का मुख्य आकर्षण का केंंद्र गाँव मे पहली बार हेलीकाप्टर का उतरना जिसे देखने के लिए आस पास के ग्रामीण काफी संख्या मे एकत्रित हुए थे इस मैच मे विदेशी खिलाडियों ने भी अपना जौहर दिखाया विशेष रूप सूडान व नाइजीरिया के खिलाड़ी भिलाई के टीम से खेले मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने उदबोधन मे खेल के साथ शिक्षा, संस्कार व अनुसासन को महत्वपूर्ण बताया तथा खेल स्टेडियम व फुटबाल एकेडमी खोलने की मांग खेल मंत्री से की टंकराम वर्मा खेल मंत्री जी ने अपने सम्बोधन मे कहाँ की आप लोगो का अतिथि सत्कार स्नेह व प्रेम से अपने आपको गौरवांतित महसूस कर रहा हूँ तथा मंत्री लक्ष्मी मांग पर मिनी स्टेडियम की घोसणा किये व खेल एकेडमी खोलने की बात कही खेल का आनन्द लेने हजारों के संख्या मे लोग एकत्रित हुए थे कार्यक्रम को सफल बनाने मे ठाकुर प्रसाद राजवाड़े सरपंच प्रतिनिधि चंद्र भान सिंह भुनेश्वर राजवाड़े कँवल सांय सिंह अजय सिंह मनीष रोहित चन्द्रदेव डूलेश्वर बोधन रोकी जय प्रताप नारायान राजू राजवाड़े ओमी राजवाड़े तीरथ राजवाड़े सक्रिय रहे मंच का संचालन ठाकुर राजवाड़े कँवल सांय ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.