भटगांव नगर परिषद में शपथ ग्रहण समारोह: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की मौजूदगी में अध्यक्ष और पार्षदों ने संभाली जिम्मेदारी!
नव निर्वाचित अध्यक्ष परमेश्वरी राजवाड़े का संकल्प – भटगांव के विकास में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर!
सुरजपुर/भटगांव(IRN.24…) भटगांव में अध्यक्ष व पार्षदों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह,,,मुख्य अतिथि महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने दीप प्रज्वलित कर शपथ ग्रहण समारोह का किया उद्घाटन,,,वही समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि श्रीमती रजनी रवि शंकर त्रिपाठी,अजय गोयल,रमेश गुप्ता का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया,,,कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह ने सर्वप्रथम भाजपा से अध्यक्ष बनी श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े को नियमानुसार पद की शपथ दिलाई वही नप भटगांव में बने 15 वार्ड के भाजपा कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशियों को भी शपथ कराए , क्रमबद्ध वार्ड पार्षद बने श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े, श्रीमती मीना पैकरा, रामफल पैकरा ,श्रीमती लक्ष्मी महतो, श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती सुनीता सिंह ,श्रीमती सविता राजवाड़े , श्रीमती अनीता सोनवानी, श्रीमती कपिला राजवाड़े , अभिषेक श्रीवास्तव,श्रीमती गुड्डी सिंह, धनेश्वर प्रधान, विमल सिंह,ओंकार सिंह,विकाश राजवाड़े ने ली शपथ, कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती राजकुमारी मेहता ने किया,शपथ शपथ समारोह में जगरनाथ शर्मा,सुरजन प्रजापति,दिलीप मंडल,डॉ अमूल चंद्रा,वकील सर्वजीत जायसवाल, माणिकचंद गुप्ता,सुरेश श्रीवास्तव,सच्चितानंद सिंह,वीरेंद्र गुप्ता,विजय राजवाड़े करन सोनवानी,हरि राजवाड़े,मार्कण्डेय साहू,श्रीमती गीता गुप्ता, महरजिया सिंह,श्रीमती गीता गुप्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे