
नगर पंचायत भटगांव में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एवं बिश्रामपुर में मंत्री श्री टंकराम वर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
सूरजपुर/ IRN.24… नगर पंचायत भटगांव एवं बिश्रामपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । नगर पंचायत बिश्रामपुर के शपथ ग्रहण समारोह में खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा एवं नगर पंचायत भटगांव शपथ ग्रहण समारोह में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। नगर पंचायत बिश्रामपुर में एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल एवं नगर पंचायत भटगांव में एसडीएम श्री सागर सिंह द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पंद्रह वार्ड के नव निर्वाचित पार्षदों को क्रमवार एक-एक कर शपथ दिलाई गई।
भटगांव कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने नव निर्वाचितों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह टीम नगर पंचायत की तस्वीर बदलने में सक्षम साबित होगी और नगर पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा। साथ ही बिश्रामपुर कार्यक्रम में मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने भी नवनिर्वाचित को बधाई दी और नगर के विकास को मूर्त रूप देने का आव्हान किया। बिश्रामपुर कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी भी उपस्थित थे।