फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में होंगे महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं खेल व युवा कल्याण मंत्री टक राम वर्मा शामिल
छत्तीशगढ़ की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृह ग्राम वीरपुर में वीर शिवाजी क्लब के द्वारा आयोजित अंतर राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन 1 मार्च को होना है, वही स्पर्धा के समापन समारोह में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल , जबकि महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आयोजन की अध्यक्षता करेंगी। कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने आयोजन समिति के सदस्य, पदाधिकारी व कार्यकर्ता सक्रिय हैं। वहीं आयोजन स्थल के समीप हेलीपेड के निर्माण सहित अन्य तैयारियों को अंतिम रूप देने प्रशासनिक अमला जुटा है। आयोजन स्थल पर ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है , वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं