Indian Republic News

आकाशीय बिजली गिरने से छह मवेशियों की मौत

0

- Advertisement -

भटगांव/IRN.24… नगर पंचायत जरही के वार्ड नंबर 2 में बेमौसम बारिश के कारण आकाशीय बिजली गिरने से छह मवेशियों की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना आज दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड के नव-निर्वाचित भाजपा पार्षद सियाराम राजवाड़े और बिट्टू सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की पहल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय किसान अपने मवेशियों को चारा चराने के लिए जंगल की ओर ले गए थे। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए मवेशी पेड़ के नीचे खड़े हो गए, लेकिन तभी आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे तीन किसानों के कुल छह मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृत मवेशियों में तीन बैल और तीन गाय शामिल हैं। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई इंसानी जान का नुकसान नहीं हुआ। इस घटना से ग्रामीणों में शोक का माहौल है,

Leave A Reply

Your email address will not be published.