✍🏻राधे यादव (IRN.24)भैयाथान ✍🏻
सूरजपुर जिले के नगर पालिका व नगर पंचायत में जमकर हुई वोटिंग सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लगी रही लाइन सूरजपुर जिले के निवासियों ने क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए नगरी निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका परिषद सूरजपुर नगर पंचायत बिश्रामपुर जारही भटगांव प्रतापपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हुए मतदान में अंतिम जानकारी के अनुसार जिले में 65.3 प्रतिशत मतदान हुआ सभी नगरीय निकाय के केदो पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न हो गया है। मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं कई जगहों पर विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई लेकिन पुलिस प्रशासन की सजकता से मामले को शांत कर दिया गया गंभीरता पूर्वक पूरे दिन काम करते हुए सभी जगह पर पुलिसकर्मी वृद्धि व असहाय मतदाताओं की मदद करते देखे गए सूरजपुर नगर पालिका में 72.18 भटगांव नगर पंचायत में 73.54 प्रतापपुर नगर पंचायत में 76.07 जरही नगर पंचायत में 61.42 वह विश्रामपुर नगर पंचायत में 53.43 प्रतिशत मतदान हुआ है इस दौरान नगर विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपना मताधिकार का प्रयोग कर अन्य वोटो को जागरूकता का संदेश दिया वोटिंग के दौरान सूरजपुर जिले में कलेक्टर एस जयवर्धन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर एवं जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक प्रणव सिंह ने विभिन्न मतदान केदो का भ्रमण कर मतदान की वस्तु स्थिति का मतदाताओं की सुविधा के लिए सूरजपुर विश्रामपुर प्रतापपुर में आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे जहां आने वाले मतदाताओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई थी इसके साथी मतदान केदो में सेल्फी बूथ स्थापित किए गए थे जो युवा वर्ग के लिए आशा आकर्षण का केंद्र रहा मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात सभी ईवीएम मशीनों को निर्धारित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है जहां मतों की गिनती 15 फरवरी को होगी लोकतंत्र के इस क्षेत्रीय वहां पर्व पर बुजुर्ग मतदाताओं में आशा उत्साह देखने को मिला विश्रामपुर की मतदाता कलावती देवी 100 वर्ष एवं सकीना बेगम 104 वर्ष में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मत दिया विश्रामपुर के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 12 में मत देने पहुंचे इन दोनों महिलाओं के चेहरे पर उत्साह एवं खुशी नजर आई अपने परिजनों के साथ पहुंची सकीना ने स्वयं चलकर अपना मत डाला ।