सूरजपुर/बतरा/IRN.24…स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा के प्राचार्य गोवर्धन सिंह की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। हाथों में बैनर लिए तथा जागरूकता नारे के साथ विद्यालय से निकली रैली मुख्य मार्ग होते हुए ग्रामीणजनो के द्वार तक पहुंची। यहां सभी मतदाताओं से मतदान के दिन बूथों पर पहुंचकर मतदान करने के लिए अपील की गई। इस बीच छात्रों की तरफ से जागरूकता संबंधित नारे देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारे लगाए गए।विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने कहा कि ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। देश के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे सभी मतदान के दिन अपना मतदान जरूर करें।इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा आकर्षक रंगोली, पोस्टर भी तैयार कर अधिक अधिक से मत हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।इस जागरूकता रैली में विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों का योगदान रहा।