Indian Republic News

ईवीएम मशीन एवं मतदान सामग्री के वितरण व संग्रहण हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण 08 फरवरी को

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद सूरजपुर के आम चुनाव 2025 के सफल संपादन हेतु ईवीएम मशीन एवं मतदान सामग्री के वितरण व संग्रहण किया जाना है। ईवीएम मशीन एवं मतदान सामग्री का वितरण 10 फरवरी को प्रातः 09ः00 बजे एवं ईवीएम, मतदान सामग्री का संग्रहण मतदान के उपरांत स्थान आईटीआई भवन पर्री सूरजपुर में किया जाना है, जिसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी का प्रशिक्षण 08 फरवरी को सायं 04ः00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर के कक्ष क्रमांक सी-05/26 में दिया जाएगा। टेबल क्रमांक /मतदान केंद्र क्रमांक अनुसार ईवीएम मशीन एवं मतदान सामग्री के वितरण एवं संग्रहण, मतदान उपरांत वितरण काउंटर से स्ट्रांग रूम के निर्धारित स्थल पर रखने हेतु लाइजनिंग अधिकारी के रूप में कार्य निर्धारित अधिकारी एवं कर्मचारी को दायित्व सौंपे गये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.