भटगांव/IRN.24… संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय हाई स्कूल चुनगड़ी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रजवलीत करके किया गया तथा इस अवसर पर चुनगढ़ी विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत गा कर अतिथियों का स्वागत किया। इस संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता मे चुनगढ़ी संकुल के सभी नौ विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल खुद आयोजित किये गए जिसमे कबड्डी में तेलगांव विद्यालय के छात्राओं ने बाजी मारी, वहीं खो खो में चुनगड़ी स्कूल के बच्चे विजेता बने। बालक वर्ग मे चुनगड़ी के बच्चों ने कबड्डी मे जीत दर्ज किया। साथ ही 100 मीटर 200 मीटर दौड़ के साथ चम्मच दौड़ ,बोरा दौड़,जलेबी दौड़ आदि स्पर्धा भी आयोजित की गई तथा विजेताओ को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर वो सभी बच्चे जिन्होंने कक्षा १ से १० तक सभी विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त सभी छात्रों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य सतीश पांडे संकुल समन्वयक महेश प्रताप सिंह,प्रधान पाठक अशोक तिवारी,प्रधान पाठक रामनाथ सिंह, शिक्षक रूपनारायण सिंह, प्रदीप बाखला,आशिक पन्ना, हरविंदर कौर, श्रीमती अरुणा,दीक्षित,निशा,खैरवार मैडम सक्रिय रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह संकुल प्राचार्य सतीश पांडे ने सम्बोधित करते हुवे छात्रों को प्रोत्साहित किया। मंच संचालन व्याख्याता श्रीमती अनामिका भगत ने किया।इस खेलकूद प्रतियोगिता मे मलगा तेलगांव,चुनगढ़ी,बांधपार, उरांव पारा आदि विद्यालय के छात्र जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्र एवं नागरिक उपस्थित रहे।