महेश कुमार(IRN.24…)
सूरजपुर/बतरा/IRN.24… सूरजपुर जिले में एक माह तक चले 36 वा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शनिवार को स्थानीय ऑडिटोरियम में समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अन्य अतिथियों में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नंदिनी कमलेश साहू, व संतोष पैंकरा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर ने जनता से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सड़क पर जल्दबाजी से बचे। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए मादक पदार्थों के सेवन से बचने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को डीएम और एसपी ने प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर पी.एम.श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय,बतरा की छात्राद्वय कामिनी विश्वकर्मा को आकर्षक रंगोली तथा भूमिका राजवाड़े को ओजस्वी भाषण के लिए अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार प्राप्त छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, सहायक संचालक रवींद्र सिंहदेव ने बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।साथ ही विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह तथा प्रधान पाठिका अंजना जायसवाल ने इन छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं और वाहन स्वामी भी शामिल हुए। उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।