Indian Republic News

अधिकारीयों की लापरवाही से नगर पंचायत भटगांव मे हो रहा है अवैध अतिक्रमण।

0

- Advertisement -

निकाय चुनाव के आड़ मे हो रहा है अवैध कब्जा

भटगांव/IRN.24… नगर पंचायत भटगांव में इन दिनों चुनावी प्रचार के साथ साथ सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है। लगातार शिकायतों के बाद भी कार्यवाही न होने तथा सत्ताधारी लोगों के संरक्षण की वजह से शहर वासियों को हर दिन नया अतिक्रमण देखने को मिल रहा है जिससे व्यापारियों तथा नागरिकों में भारी आक्रोश है। जब से आदर्श आचार संहिता लगी है तब से नगर पंचायत भटगांव में अवैध अतिक्रमण और जोर-जोर से बढ़ गया है तथा अधिकारियों का हस्तक्षेप नहीं होने की वजह से लोग बेखौफ होकर कर जब जहां मन अतिक्रमण करते जा रहे हैं।

जिस तरह से अतिक्रमणकारी अवैध अतिक्रमण का काम कर रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्हें आदर्श आचार संहिता तथा चुनाव में अधिकारियों के जाने का इंतजार था। उन्हें यह भी मालूम हैं की वोट की तलब मे कोई नेता,पार्षद और राजनीतिक दल उनका अभी विरोध नहीं करेगा जिसका वो लोग भरपूर लाभ उठा रहें और प्रतिदिन कहीं ना कहीं अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं। नगर पंचायत क्षेत्र के हर मुख्य जगह पर इन दोनों भारी अतिक्रमण करने का खेल चल रहा है,जिसे कोई रोकने वाला नहीं है क्योंकि इन दोनों अधिकारी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हैं और शिकायत के बाद भी उनके पास इन सबको देखने का वक्त नहीं है। इन दोनों रात कहीं पर दुकान कहीं पर मकान तो कहीं पर ठेला लगा करके लोग अतिक्रमण कर रहें हैं जिसको रोकने के लिए लोग शिकायत कर रहे हैं। पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही।

जब से आदर्श आचार संहिता लागू हुई है तब से अतिक्रमणकारियों के हौसले ज्यादा बुलंद है, अतिक्रमणकारी स्कूल रोड,बस स्टैंड रोड तथा संडे मार्केट रोड सहित कॉलोनी क्षेत्र मे अतिक्रमण कर रहें हैं। अवैध अतिक्रमणकारी मेन रोड पर बेखौफ हो कर बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने थोड़ी सी बची खुची जमीन पर भी प्रतिदिन कब्जा करते जा रहे है और आगे बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन ने नगर पंचायत कार्यालय में किया पर कोई कार्रवाई न होने से अतिक्रमणकरियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। अतिक्रमणकारियों स्कूल के साथ-साथ बस स्टैंड को भी नहीं बक्स रहे हैं,उसके दोनों तरफ जाने वाले रास्तों में अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है तथा बस स्टैंड में आने जाने के लिए जो रास्ता था वो भी सकरा होते जा रहा है। एक व्यक्ति के द्वारा रोड किनारे बड़ा ठेला रख करके सड़क को और सकरा कर दिया है। जिसकी शिकायत भी नगर पंचायत मे की गई है पर कोई कार्यवाही नहीं हुवा। इसी तरह अन्य लोग भी बस स्टैंड में कब्जा करते जा रहे हैं। कोई कार्रवाई न होने से बुलंद हौसलों के साथ अतिक्रमणकारियों का समूह सरकारी जमीन पर कब्जा करने का खेल कर रहे हैं। बीती दिन रातों-रात संडे मार्केट में सड़क के किनारे और दो-तीन घरों के सामने रात भर मे एक दुकान बना करके खड़ा कर दिया जब सुबह लोग उठे तो उस दुकान को देखकर भौचक रह गए। जिसकी शिकायत भी नगर पंचायत में की गई है। इसी तरह से सीएचपी जाने वाले मेन रोड में भी नर्सरी काट करके लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको भी रोकने में शासन प्रशासन नाकाम है। आए दिन हो रहे अतिक्रमणों से आम नागरिकों में भारी आक्रोश है तथा जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति भारी नाराजगी है। इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ राजेश कुशवाहा से पूछने पर उन्होंने कहा कि उनके पास शिकायत आई है। एसडीएम साहब तथा तहसीलदार साहब से चर्चा करके कार्रवाई करने की कोशिश करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.