भटगांव/IRN.24…ए.डी. जुबली मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल, भटगांव में धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक खेल महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिशफ एंटोनीइस बरा अंबिकापुर धर्म प्रांत एवं मुख्य अतिथि के रूप में जी .एम . भटगांव बिश्नोई सर, विशिष्ट अतिथि के रूप में फादर अनूप देव बैक एवं फादर मुक्ति लकड़ा एवं श्री पी आर तोमर प्राचार्य शासकीय बालक उत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं मीडिया प्रभारी के सदस्य अफरोज खान, डॉक्टर प्रताप नारायण, पप्पू मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत शाला ध्वजा रोहण, मसाला प्रज्वलन और मार्च फर्स्ट के द्वारा किया गया ।वार्षिक खेल महोत्सव में प्राइमरी स्तर से मेंढक दौड़, बोरा दौड़ ,चम्मच दौड़, लंगडी दौड़, 50 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ। साथ में मिडिल स्तर से गोला फेक, तवा फेक, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ खेल संपन्न कराए गए , और साथ में हायर सेकेंडरी स्तर से लंबी दौड़ 400 मीटर रिले रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, बालक -बालिका भाला फेक , तवा फेक ,गोला फेक इत्यादि कार्यक्रम किए गए। इसके साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रार्थना नृत्य, स्वागत नृत्य ,ड्रिल और छत्तीसगढ़िया नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को 100% उपस्थिति के लिए उनके अभिभावक के साथ सम्मानित करने हेतु पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही अभिभावकों के लिए भी विविध खेल का आयोजन किया गया जिसमें पुरुष अभिभावक के लिए स्लो साइकिल रेस, महिला अभिभावक के लिए ड्रेस अप कंपटीशन इत्यादि कराए गए और कार्यक्रम में जि एम के द्वारा प्रोत्साहन के रूप में ₹5000 का नगद राशि दिया गया।?साथ ही विद्यालय के प्राचार्य फादर टी जोसफ धना स्वामी ने कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विवेक शर्मा को ₹5000 के नगद पुरस्कार एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दीप्ति लकड़ा को ₹2000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके साथी पूरे वर्ष के दौरान साल में जितने भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए थे उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन महेश सर अंकिता मैडमऔर छात्र देवंती राजवाड़े एवं छात्र आकाश लकड़ा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य फादर ने सभी शिक्षकों छात्र-छात्राओं अभिभावकों और विशेष रूप से आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कर बधाई दिऐ।