Indian Republic News

सूरजपुर में सड़क सुरक्षा अभियान। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने जरूरतमंद लोगों को किया हेलमेट वितरित, हेलमेट धारण करने व सीट बेल्ट लगाने वालों को फूल देकर किया सम्मानित।

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत सूरजपुर पुलिस ने यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने निःशुल्क हेलमेट वितरण किया। विदित हो कि शनिवार, 18 जनवरी 2025 को ग्राम खड़गवां में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरित किया और हेलमेट लगाकर बाईक चलाने एवं सीट बेल्ट लगाने वालों को फूल देकर सम्मानित किया। एसईसीएल प्रबंधन के सहयोग से चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व और सड़क पर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हेलमेट केवल यातायात नियमों का पालन करने के लिए नहीं, बल्कि जीवन बचाने के लिए एक आवश्यक साधन है। आज हेलमेट वितरित किए जाने का मकसद सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर हेलमेट का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करना है। इस पहल का उद्देश्य न केवल नियम तोड़ने वालों को सजा देना, बल्कि उन्हें सड़क पर सुरक्षित रहने की प्रेरणा देना भी है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सूरजपुऱ पुलिस द्वारा जागरूकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।

हेलमेट पहनने वालों को फूल देकर किया गया सम्मानित। सड़क पर सुरक्षित आवागमन के प्रति लोगों को जागरूक कर प्रोत्साहित करने की कवायद भी लगातार जारी है। इसी क्रम में डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने हेलमेट पहनकर बाईक चलाने व सीट बेल्ट का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया और उन्हें यातायात नियमों के प्रति औरों को भी जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर महाप्रबंधक एसईसीएल भटगांव दिलीप एम बोबडे ने भी यातायात सुरक्षा से जुड़े अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान उप क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश राय, खान प्रबंधक बेचन सिंह, एसडीओपी प्रतापपुर नंदिनी ठाकुर, चौकी प्रभारी खड़गवां योगेन्द्र जायसवाल, क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.