Indian Republic News

जन्मदिन के अवसर पर पीएम श्री विद्यालय के बच्चों को भटगांव तहसीलदार ने दिया न्योता भोज

0

- Advertisement -

भटगांव/IRN.24… बच्चों को स्वादिस्ट और पोस्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए शासन की योजना के अनुरूप अपने जन्मदिन के अवसर पर भटगांव तहसीलदार शिव नारायण राठिया ने पी एम श्री विद्यालय भटगांव के बच्चों को न्योता भोज दिया और अपने सहयोगियों के साथ बच्चों के साथ बैठ कर खाना भी खाया।ज्ञात हो की शासन की योजना है की कोई भी व्यक्ति अपने खास दिन को और खास बनाने के लिए किसी भी सरकारी विद्यालय के बच्चों को न्योता भोज दे सकता है,जिससे बच्चों को पोस्टिक ओर स्वादिस्ट भोजन मिल सके। इसी कड़ी मे आज अपने जन्मदिन के अवसर पर भटगांव तहसीलदार शिवनारायण राठिया ने बच्चों को स्वादिस्ट और पोस्टिक भोजन का न्योता भोज कराया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने पी एम श्री विद्यालय के बच्चों के साथ स्वादिस्ट भोजन का आनंद लिया तथा इस आयोजन की सराहना किये । न्योता भोज के अवसर पर विद्यालयों के शिक्षको और बच्चों ने भटगांव तहसीलदार तथा अन्य अतिथियों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और केक कटवाया । इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। न्योता भोज मे नगर पंचायत भटगांव सीएमओ राजेश कुशवाहा अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार अफरोज खान,बीजेपी प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, बीजेपी भटगांव मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता,पी एम श्री विद्यालय की हेड मास्टर श्रीमती कौशल्या देवी शिक्षिका तनूजा एक्का,गायत्री मिश्रा,विजय गुप्ता,हरकेश जायसवाल पत्रकार पप्पू मिश्रा पटवारी संजीव पटेल, राजीव लोचन,विवेक पटेल एवं समस्त तहसील कर्मचारी उपस्थित थे और सभी ने बच्चों संग स्वादिस्ट भोजन का लुफ्त उठाया और कार्यक्रम की सराहना किये। भटगांव संकुल समन्वयक श्रीमती गायत्री मिश्रा ने न्योता भोज के बारे में बताते हुए सभी अतिथियों से आग्रह किया कि अपना और अपने प्रिय खास लोगों का जन्मदिन या अन्य उत्सव सरकारी विद्यालय के बच्चों के साथ मनाएं तथा उन्हें न्योता भोज करा करके उन्हें खास होने का एहसास दिलाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.