Indian Republic News

पीएम किसान योजना के नाम से एपीके फाईल बनाकर धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

0

- Advertisement -

बिहार के जमुई जिले से पकड़ाये अपराधी

मनेंद्रगढ़ सायबर सेल पुलिस ने दबिश देकर दिखाई जेल की राह

पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर हुई कार्यवाही

02 दिनों तक आरोपियों के ठिकानों में पुलिसकर्मी फेरी वाला बनकर कर रहे थे पड़ताल

नौ लाख सात हजार बारह रूपये का हुआ था सायबर फ्रॉड

मनेंद्रगढ़/IRN.24… जिले के खड़गवां थाना अंतर्गत पीएम किसान योजना के नाम से एपीके फाईल बनाकर ई-सिम के माध्यम से सायबर फ्रॉड को अंजाम देने वाले 2 शातिर आरोपियों को मनेंद्रगढ़ सायबर सेल पुलिस ने बिहार के जमुई जिले से कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। आरोपियों ने 9 लाख 7 हजार 12 रूपये के सायबर फ्रॉड को अंजाम दिया था।कैसे हुई सायबर फ्रॉड की घटना

प्रार्थी सूरज लाल सिंह पिता स्व. शिवचरण सिंह उम्र 51 वर्ष निवासी झुमरियापारा, शिवपुर थाना खडगंवा जिला एमसीबी (छ.ग.) का थाना आकर आवेदन दिया की 5 दिसम्बर 2024 को प्रार्थी के मोबाईल पर अज्ञात मोबाईल नम्बर से कॉल आया। फोन करने वाले ने अपने आप को जियो कंपनी का प्रतिनिधिबताया और कहा की आप के मोबाइल नम्बर को 4 जी से 5 जी नेटवर्क में एक्टिव करने और कंपनी का कॉल आने पर 1 दबाने का झांसा देकर 5 दिसम्बर 2024 से 7 जनवरी 2025 के बीच प्रार्थी के सेन्ट्रल बैंक के खाते से कुल 9,07,012 ( नौ लाख सात हजार बारहरूपये) ट्रांजेक्शन कर फ्रॉड कर लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने की मॉनिटरिंग*

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खडगंवा में अपराध क्रमांक 302/2024 धारा 318 ( 4 ) बीएनएस एवं 66 (डी) आई. टी. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण की गहन जांच की गई।

बारीकी से हुई जांच में पकड़ाये आरोपी

जांच में पाया गया की प्रार्थी के सिम को हैककर ई-सिम के माध्यम से पूरे प्रकरण में सूक्ष्मता से गहन विश्लेषण किया गया एवं पीएम किसान योजना के नाम से एपीके फाईल बनाकर धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात सायबर अपराधियों की पतासाजी कर जिला जमुई बिहार के साइबर अपराधियों को गिरप्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय जमुई बिहार से ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर सायबर अपराधियों को छत्तीसगढ़ लाया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल और डेबिट कार्ड को जप्त कर उनके खातो को फ्रिज कराया गया है। आरोपियों द्वारा अन्य राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में भी अपराध घटित किया गया है। आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने से गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।*ये आरोपी हुए गिरफ्तार*( 1) अमेष कुमार दास पिता लखन दास उम्र 22 वर्ष ग्राम चौफला थाना चन्द्रमण्डी जिला जमुई बिहार(2) राजेश वास पिता लखन दास उम्र 24 वर्ष ग्राम चौफला थाना चन्द्रमण्डी जिला जमुई बिहार

इतना माल हुआ बरामद

जप्त मशरूका(1) 02 नग एन्ड्रोईड मोबाईल हैण्डसेट कीमत लगभग 60000 रुपये(2.) डेबिट कार्ड 02 नग(3) सिम कार्ड 04 नग*पूर्व में भी सायबर टीम कर चुकी है कार्यवाही*जिले की सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सायबर अपराध कोअंजाम देकर लगभग 2 लाख रुपयों की ठगी करने वाले 5आरोपियों को मनेन्द्रगढ़ और साइबर पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार करनेमें सफलता प्राप्त की थी साथ ही आरोपियों कब्जे से 2 लाख85 हजार रुपयों का माल भी बरामद किया गया था।

अन्तर्राजीय गिरोह को पकड़ने वाली टीम

निरीक्षक दीपेश सैनी, सउनि अभिषेक पाण्डेय, प्र. आर. इस्तियाक खान, पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, जुनास एक्का, राकेश शर्मा, जितेन्द्र ठाकुर, राकेश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा एवं थाना चन्द्रमण्डी जिला जमुई बिहार पुलिस से उप निरीक्षक दीपक एवं उनके स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.