Indian Republic News

पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनाव के लिए सामुदायिक भवन जरही में विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के नेतृत्व बैठक आयोजित की गई

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… भटगांव पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा मंडल जरही ने नगर पंचायत जरही के सामुदायिक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते, नगर पंचायत प्रभारी सत्यनारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, और कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व दावेदार शामिल हुए।इस बैठक में मंडल प्रभारी लाल संतोष सिहं ,शशि सिंह, शरद चंद द्विवेदी, अशोक गुप्ता,हिरा गोयल, बिट्टू सिंह राजपूत, संतोष यादव,हिमांशु सिंह, समय लाल मिश्रा,राकेश शुक्ला, सूरज सिंह राजपूत, डॉ प्रताप नारायण सिंह, हरेंद्र सिंह, विश्वजीत सोनी, नीलिमा पैंकरा, मीना श्रीवास्तव, ओपी सिंह , विकेश जायसवाल,रामदेव रजक, मनीष मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अध्यक्ष पद के 7 दावेदार आए सामने

बैठक में पंचायत और नगर पंचायत के विभिन्न पदों के लिए दावेदारों से उनके बायोडाटा लिए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 7 दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की, जिनमें भगवती प्रताप चंद्रा, विकेश जायसवाल, चिंतामण राजवाड़े, सरिता अशोक गुप्ता, विमला राजवाड़े,पूरन राजवाड़े, देवा राजवाड़े प्रमुख रहे।

40 करोड़ की लागत से क्षेत्र में सड़क की मंजूरी ,घाट पेंडारी में बनेगा ओवरब्रिज

वहीं प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा, संगठन में हर कार्यकर्ता को दावेदारी का अधिकार है, लेकिन अंतिम निर्णय संगठन का होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि जो भी प्रत्याशी चुना जाए, उसे सभी को मिलकर जीताना होगा।विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने पार्टी की नीति और विकास योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 40 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि पेंडारी घाट पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग जल्द पूरी होगी।विधायक ने कार्यकर्ताओं को चुनावी एकजुटता का संदेश देते हुए कहा, त्रिस्तरीय पंचायत और नगर पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा।सरकार की योजना पहुंचे इसलिए गांव से शहर तक चुनाव जितना होगानगर पंचायत प्रभारी सत्यनारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए पंचायत और नगर पंचायत में भाजपा समर्थित प्रतिनिधियों का चुना जाना जरूरी है। हमें इस बार सभी सीटें जीतने का लक्ष्य रखना होगा।इस बैठक में चुनावी रणनीतियों पर व्यापक चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.