Indian Republic News

मकर संक्रांति पर भटगांव में माता वाटिका कॉर्नर का निर्माण, वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित

0

- Advertisement -

भटगांव/IRN.24… मकर संक्रांति के अवसर पर भटगांव सहक्षेत्र के 33 के बी सब स्टेशन में माता वाटिका कॉर्नर का निर्माण किया गया और वहां वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक डी एम बोबडे ने इस खास अवसर पर कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक प्रयास है जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हम जिन पौधों को लगाते हैं उसका संरक्षण और संवर्धन भी करना चाहिए।उन्होंने इस सोच और योजना के लिए उप क्षेत्रीय अभियंता शोभित विनायक और अभय देव के के की प्रशंसा भी किया।इस कार्यक्रम में कई अन्य अतिथियों ने भी भाग लिया, जिनमें भटगांव सहक्षेत्र प्रबंधक बी आर बिश्नोई, जगन्नाथपुर सहक्षेत्र प्रबंधक गिरीश कुमार राय, पर्यावरण प्रबंधन मनोज अग्रवाल, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अरुण सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक ई एन्ड एम अजय कुमार, खान प्रबंधक अखिलेश कुमार, खान सुरक्षा अधिकारी सीआर सिदार, कार्मिक प्रबंधक एच सानू, खान अभियंता पीके जैन, प्रियांश चौरसिया श्रमिक नेता दिलीप मंडल, सचिन कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, के के विश्वकर्मा, जगन्नाथ शर्मा साहित्य अन्य कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया।कार्यक्रम का संचालन सहक्षेत्रीय अभियंता शोभित विनायक ने किया और आभार प्रदर्शन फोरमैन इंचार्ज भटगांव सब स्टेशन अभय देव के के ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.