Indian Republic News

भाजपा का जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन, नगरीय निकाय एवं पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर चुनाव समिति का गठन किये

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… आगामी त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिलास्तरीय कार्यशाला सूरजपुर के अटल कुंज कार्यालय में संपन्न हुई। इस कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने की। कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, विधायक भूलन सिंह मरावी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भीमसेन अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, नगरपालिका चुनाव प्रभारी अंबिकेश केसरी, पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यशाला में पार्टी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया। जनपद पंचायत और जिला पंचायत की जिम्मेदारियां वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गईं।पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा, “छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार चल रही है। अब वक्त आ गया है कि ग्राम पंचायत से लेकर संसद तक भाजपा का भगवा लहराए। जब पंचायतों में भाजपा के कार्यकर्ता बैठेंगे, तभी सही मायने में विकास को जमीन पर उतारा जा सकेगा।”जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने कहा,”पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आप सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से इसे ईमानदारी से निभाऊंगा। प्रदेश और केंद्र की सरकार कार्यकर्ताओं की बदौलत बनी है। अब हमें पंचायत और नगरीय निकाय में भी अपने कार्यकर्ताओं को विजयी बनाना है।”विधायक भूलन सिंह मरावी ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा, “जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या है। इन्हीं कार्यकर्ताओं के बल पर विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर जीत मिली थी। अब हमें एकजुट होकर पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव लड़ने की आवश्यकता है।”वरिष्ठ नेता भीमसेन अग्रवाल ने कहा, “सूरजपुर जिले में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है।”नगरपालिका चुनाव प्रभारी अंबिकेश केसरी ने कहा, “पिछले चुनावों के परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं थे, लेकिन इस बार वरिष्ठ नेताओं के अनुभव और टीमवर्क से बेहतर परिणाम आएंगे।”कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल ने किया और आभार प्रदर्शन जिला मंत्री अशोक सिंह ने किया। बैठक में पार्टी के सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संगठन और चुनाव के लिए मार्गदर्शन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.