Indian Republic News

कलेक्टर विलास भोगकर ने का गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश सड़क मरम्मत का जायजा लेने निकले कलेक्टर ने कहा

0

- Advertisement -

अंबिकापुर/IRN.24…अंबिकापुर कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक विलास भोगकर ने शुक्रवार को नगर निगम की टीम के साथ शहर की सड़कों में चल रही मरम्मत कर का निरीक्षण किया प्रशासक श्री भोगकर ने नवापारा में चल रही सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने स्वयं गुरुवत्ता की जांच भी की उन्होंने शख्स निर्देश दिए हैं कि शहर वासियों की सुविधा के लिए इन मरम्मत कार्य को समय सीमा में पूर्ण किया जाए और गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता न किया जाए उन्होंने कहा कि सड़क सघारण कार्य में गुणवत्ता से संबंधित समस्या होने पर कार्य को निबंध रखते हुए प्रशासक अथवा नगर निगम आयुक्त से शिकायत की जा सकती है नगर निगम आयुक्त कश्यप ने बताया कि शहर में 17 सड़कों में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जिसकी कुल लागत 4.47 करोड़ है इन सड़कों में गांधीनगर नाका से नवापारा चौक अंतर्गत नवापारा चौक से कोइरा दुकान तक सड़क डामरीकरण कार्य लागत 49.49 लाख सिंचाई कॉलोनी से शिव मंदिर सड़क दामिनीकरण कार्य लागत 35 लाख माखन बिहार रोड अंतर्गत महेंद्रगढ़ रोड से बिजली ऑफिस तक सड़क दामिनीकरण कार्य लागत 39.79 लाख बिजली ऑफिस से कन्या परिषद गेट तक सड़क दामिनीकरण कार्य लागत 20.21 लाख गोधनपुर पुलिया से गोधनपुर चौक तक सड़क डामरीकरण कार्य 35 लाख साई मदिरा से प्रबोघ मिज के घर तक, बाकी में पैच वर्क लागत 48.25 लाख जोड़ा पीपल रोड अंतर्गत नगर निगम कार्यालय से शंकर फ्रूट तक सड़क दामिनीकरण कार्य लागत 34.23 लाख गुजरी बाजार सड़क डामरीकरण कार्य लागत 8.72 लाख माया लॉज से जेल तक सड़क डामरीकरण कार्य लागत 27.89 लाख शक्ति पर रोड अंतराल आप तिवारी वकील के घर से कैलाश मोड तक सड़क डामरीकरण कार्य 32.12 लाख रिंग रोड से मदिरा दुकान तक शिकारी रोड सड़क डामरीकरण कार्य लागत 19.83 और फॉरेस्ट बैरियर रोड में बीटी पेज कार्य लागत 7.63 लाख शामिल है

Leave A Reply

Your email address will not be published.