Indian Republic News

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई स्व, अटल बिहारी की जयंती ग्राम पंचायत सिरसी में।

0

- Advertisement -

राधे यादव (IRN.24)भैयाथान ✍🏻

सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत सिरसी में 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई पूरे देश में भाजपा अटल बिहारी की जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। मुख्यवक्ता के रूप में भैयाथान मंडल के मंडल सदस्य रामनारायण राजवाड़े ने अटल जी को याद करते हुए कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए उनकी उपलब्धियां का जिक्र किया, जिनसे से भारत मजबूत हुआ।उन्होंने कहा कि साल 1998 में पीएम वाजपेयि की सरकार ने राजस्थान के पोखरण में परमाणु पर परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया था। अचानक किए गए इन परमाणु परीक्षण से अमेरिका पाकिस्तान समेत कई देश दंग रह गए थे। उन्होंने कहा कि वाजपेई की सबसे बड़ी उपलब्धियां में उनके महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना स्वर्ण चतुर्भुज और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को सबसे ऊपर रखा जाता है। सर्व शिक्षा अभियान को अटल बिहारी की सरकार के दौरान 2001 में लॉन्च किया किया गया था इस योजना के तहत 6 से 14 साल के बच्चे को मुक्त में शिक्षा दी जानी थी इस योजना के लंच के 4 सालों के अंदर ही स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या में 60% की गिरावट देखने को मिली थी अटल जी की सरकार के दौरान भारत के कारगिल युद्ध जीत अटल बिहारी वाजपेई की सरकार के दौरान हुए कारगिल युद्ध में भारत ने विजय हासिल की और दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत झुकने वाले में से नहीं है।ग्राम के, उप सरपंच महेश्वर राजवाड़े, लालचंद पैकरा,विपिन गुप्ता, देवनारायण, धरजीत, देवकुमार, शत्रुध्न,मुकेश गुप्ता है समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आयोजन में शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.