राधे यादव सिरसी(IRN.24…)
भैयाथान/IRN.24… सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सिरसी थाना अंतर्गत ग्राम सिरसी के पास बीती रात तेज रफ्तार बोलेरो वाहन पलट गई। एक महीला की मौत हो गई, वाहन सवार ,,,,6 अन्य लोग ग΄भीर रूप से घायल हो गए।जानकारी अनुसार, ,,,,,,,,,। वे बुधवार रात करीब 10:30 बजे बोलेरो क्रमा΄क सीजी29A D3165 से भैयाथा जनपद पंचायत क्षेत्र के महुआ पर ग्राम पंचायत के लोग सूरजपुर जिला अस्पताल इलाज करने के लिए जा रहे थे इसी दौरान ग्राम पंचायत सिरसी में तीन चार डिवाइडर टक्कर मारते हुए बोलेरो वाहन इसी दौरान अनिय΄त्रित होकर से जा टकराई।भीषण हादसे मे΄ बोलेरो के परखच्चे उड़ेटकर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे मे΄ सात लोग΄ सवारो΄ को ग΄भीर चोटे΄ आई΄। रात मे΄ ही स्थानीय लोगो΄ ने तुर΄त उन्हे΄ जिला हॉस्पिटल सूरजपुर के मे΄ भर्ती कराया।इलाज के दौरान एक महिला की मौतअस्पताल मे΄ इलाज के दौरान रामबाई की मौत हो गई। ΄। अन्य 6 लोग की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।