Indian Republic News

तेंदुआ की दहाड़ से थर्राया दुरांचल छेत्र चांदनी बिहरपुर बाघ के बाद अब तेंदुवे का आतंक

0

- Advertisement -

जंगली जानवर तेंदुआ ने गाय के बछड़े पर किया हमला, हुआ घायल

सूरजपुर/चांदनी बिहरपुर/IRN.24… जिले के दुरांचल छेत्र चांदनी बिहरपुर में अब बाघ के बाद अब एक जंगली जानवर तेंदुआ लगभग एक सप्ताह से चांदनी बिहरपुर के क्षेत्र में बिचरण कर रहा है वह गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान का घना जंगल होने से आए दिन जंगली जानवर गांव के ओर आ जाते हैं बीती रात्रि जुड़वनिया गांव में बबन के गाय के बछड़े को जंगली जानवर तेंदुआ ने हमला कर जख्मी कर दिया है इसकी जानकारी गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों को दे दिया गया है जहां अधिकारी जाकर जंगली जानवर का पंजा चिन्हांकित कर तेंदुआ की पुष्टि किए है वहीं ग्रामीणों में चर्चा व्याप्त है कि क्षेत्र में बाघ आया हुआ है और लोग काफी डरे सहमे हुए हैंसूरजपुर जिले का बिहार पुर क्षेत्र लगातार जंगली जानवरों के आतंक के दायरे में है आए दिन जंगली जानवरों का आना जाना लगा रहता है कभी भालु कभी हाथी तो कभी बाग जैसे जानरो का आतंक देखने को मिलता है विभाग की जिम्मेदार अधिकारी इस पर खास पहल नहीं करते है जिसका खामियाजा उन ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है जो इन के भरोसे रहते हैंइसके बारे में जब गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान रेंजर ललित सायं पैकरा से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया की क्षेत्र में चार दिन पहले से कड़ी पहरी मे तेंदुआ का लोकेशन मिला था वहीं बीते कल रात्रि जुड़वनिया में एक गाय के बछड़ा को तेंदुआ पकड़ा था जहां गाय के चरवाहा द्वारा शोरगुल कर उसे भगा दिए और गाय का बछड़ा जख्मी हैइन सभी जानवरों के आतंक को देखते हुए पिछले दिनों राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व के नाम से घोषित किया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.