मंत्री रामविचार नेताम का हुआ रोड एक्सीडेंट, गंभीर हालत में उपचार जारी, मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री नेता पहुंचे अस्पताल
राधे यादव – मंत्री राम विचार नेताम का हुआ रोड एक्सीडेंट, गंभीर हालत में उपचार जारी, कई मंत्री नेता पहुंचे अस्पताल छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा बेमेतरा के पास होना बताया जा रहा है। मंत्री के हाथ पैर और सर में गंभीर चोटे आए है। एक्सीडेंट के बाद मंत्री राम विचार नेताओं को सिम का के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए ग्रीन कॉरिडोर से रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल लाया गया है जहां उनका उपचार जारी है। कई मंत्री नेता पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय,विधायक अजय चंद्राकर, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ,पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, भी अस्पताल पहुंचे हैं। आपको बता दें कि कृषि मंत्री राम विचार नेताओं का कवर्धा दौरे पर थे। जहां से देर शाम रायपुर के लिए निकले थे इसी दौरान जब उनका काफिला बेमेतरा के जोड़ा गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी गाड़ी को जबरदस्त टकर मार दी आपसे मैं मंत्री की गाड़ी का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।वही मंत्री के हाथ पैर और सर में गंभीर चोट आई है। वाहन में सवार मंत्री के निज सचिव सहित धीरज सिंह देव वह कई अन्य लोगों को गंभीर चोट लगने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार धमतरी से रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बना दिया गया था बताया जा रहा है कि राम विचार नेताम की गाड़ी को एक तेज रफ्तार पिकअप में जोरदार टक्कर मारी है जिससे गाड़ी के परकच्चे उड़ गए हैं।