जिले के ही महिला बाल विकास मंत्री फिर भी आंगनवाड़ियों का हाल बेहाल विभागीय अधिकारीयो कर्मचारीयो की उदासीनता बरकरार
राधे यादव (IRN.24…)
सूरजपुर/लक्ष्मीपुर/IRN.24… सूरजपुर जिले का महिला बाल विकास विभाग इन दिनों खबरों की खूब सुर्खियां बटोर रही है मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर आंगनबाड़ी केंद्र जमती पारा में यू तो अनेकों योजनाएं हैं लेकिन ये सभी योजनाएं कागजों में ही सिमट कर रह गई हैं यहां के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण आहार के रूम में मशूमों को केवल मसूर की दाल 500ग्राम और मुंफल्ली के दाने 200ग्राम के लगभग महीने भर पोषण देने की व्यवस्था रखी गई है,
इसी प्रकार कई योजना जैसे महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, रेडी-टू-ईट, नोनी सुरक्षा योजना, शुचिता योजना, बाल सन्दर्भ योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है जिसका मुख्य कारण है विभागीय उदासीनता उक्त सभी योजनाओं के तहत महतारी वंदन योजना की सभी पात्र हितग्राहियों के बैंक खाते को आधार कार्ड के लिंक् कराने के निर्देश देते है गर्भवती, शिशुवती माताओं, बच्चों और किशोरी बालिकाओं का नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और वजन लेने जैसे है वहीं स्कूल पूर्व प्रारंभिक शिक्षा, पूरक पोषण आहार तथा पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा को परिणाम मूलक बनाने के लिए संवेदनशीलता के साथ दायित्व निर्वहन किये जाने के निर्देश देते है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सही लाभार्थी को लाभ मिले इस बात की पारदर्शिता रखें। आवेदन प्राप्त कर तत्काल अधिकारी उसका सत्यापन करें ताकि वास्तविक व्यक्ति को लाभ मिले। हर जिले में अधिकारीयो को राज्य सरकार के द्वारा निर्देशित किया जा रहा है बावजूद इसके हैं जनपद पंचायत भैयाथान में वर्तमान में आंगन बाड़ियों का खस्ता हाल है जो कि एक चिंता का विषय है।