सूरजपुर/भटगांव/IRN.24…
एस. ई. सी. एल. भटगाँव क्षेत्र के मैत्री भवन में आदरणीय श्री प्रशान्त कुमार ठाकुर साहब, माननीय पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रदीप कुमार साहब की अध्यक्षता में सतर्कता जागरूकता अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर तीन माह के दौरान सतर्कता जागरूकता के उद्देश्य से क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ठाकुर साहब ने सतर्कता जागरूकता के प्रति एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र के प्रयासों की सराहना की तथा सफल प्रतिभागियों को बधाई दी एवं अन्य प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की। माननीय महाप्रबंधक प्रदीप कुमार द्वारा विगत तीन महीनों में क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया तथा इस आयोजन के उद्देश्यों की प्राप्ति का विश्वास व्यक्त किया गया। माननीय क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री बी. सी. सेठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक (सं) अरविन्द झा साहब, उपक्षेत्रीय प्रबंधक, विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के माननीय सदस्य, क्षेत्र के अन्य संगठनों के पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए ।