Indian Republic News

ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल दतिमा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस, बच्चो ने बनाया यादगार

0

- Advertisement -

सूरजपुर/भटगांव/IRN.24… पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस के अवसर पर अशासकीय ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल दतिमा में बड़े ही धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। नेहरू जी के जयंती के शुभ अवसर पर बाल-मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसएमडीसी अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया व चाचा नेहरू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए मेले का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि अनूप जायसवाल द्वारा छात्रों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुए स्वादिष्ट व्यंजन चखकर उनका उत्साहवर्धन किया और बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश में बाल दिवस जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिन्हें बच्चे बड़े प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था और उनका मानना था कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इस दौरान बाल दिवस में अवसर पर बच्चों ने जलेबी दौड़, म्यूजिकल चेयर, बोरी दौड़, साइकिल रेस, सुई धागा, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, थ्री लैग रेस, रास्साकशी में स्कूली बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में अंत में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए। जिसमें सभी बच्चे बहुत खुश नजर आए। ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल में समय-समय पर पढ़ाई के साथ बहुत अच्छी गतिविधियां भी होती है आने वाले समय में शिक्षा के स्तर को और बढ़ाया जा सके, शाला प्रबंधक के द्वारा हर प्रयास की जा रही है। इस बीच स्कूल संचालक राजू यादव व विद्यालय प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने सभी को बाल दिवस की बधाई दी और कहा कि बच्चे हमारे देश की धरोहर हैं, बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना, उन्हेें सुरक्षित माहौल देना और शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। यह दिन बच्चों के खुशी का प्रतीक है, साथ ही उनके अधिकारों के प्रति समाज में जिम्मेदारी को बढ़ावा देता है इस मेलेे का बच्चे व अभिभावकों ने खूब लुत्फ उठाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अंकित जायसवाल, राजेश यादव सहित खेल आयोजनकर्ता अमन जायसवाल शिक्षक अजय जायसवाल, तुलेश्वर रजवाड़े, रामाश्रय सिंह, वाजिद अंसारी, ऊषा सिंह, जसविंदर कौर, रोशनी यादव, सना आजमी, शालिनी, भोली, दीप्ति, रुकमणी सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.