सूरजपुर/IRN.24… शिक्षक एल बी संवर्ग पूरे प्रदेश में वेतन विसंगति, पूर्व सेवा गणना सहित अन्य मांगो को लेकर आंदोलन का शंखनाद कर दिया है सभी जिला में ज्ञापन देने के बाद अब चौबीस अक्टूबर को अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में अपनी मांगो के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रैली करेंगे ।शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश उपसंचालक रंजय सिंह,अजय प्रताप सिंह, मुकेश मुदलियार ने बताया कि प्रदेश के शिक्षकों ने शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए 24 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश लेकर प्रांतव्यापी जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन में सम्मलित होने जा रहे हैं। इसके लिए समस्त जिलों में तैयारियां कर ली गई है। यह संविलियन आंदोलन के बाद पहला बड़ा प्रदर्शन होगा जिसमें एल बी संवर्ग के सभी सहायक शिक्षक, विज्ञान सहायक, प्रधानपाठक (प्राथमिक/माध्यमिक), संकुल समन्वयक,शिक्षक, लाइब्रेरियन, व्याख्याता, प्रभारी प्राचार्य सम्मलित हो रहे हैं ।शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक भूपेश सिंह, यादवेंद्र दुबे, विजय साहू ने बताया कि प्रदेश के शिक्षक अपनी लड़ाई शिक्षक मोर्चा के नेतृत्व में लड़ रहे है यह वही नेतृत्व है जिसने शासकीय शिक्षक बनने तक का संघर्ष किया है। 500 रुपये की तनख्वाह से सातवे वेतनमान दिलाने तक संघर्ष किया है। यह वही नेतृत्व है जिसने बिना विभाग के कर्मचारी होने के तमगा से शासकीय शिक्षक के गौरव प्राप्त करने का अवसर दिया है,आगे भी इसी के नेतृत्व में हमारी मांगे पूर्ण होगी । इन्होंने बताया कि सभी शिक्षक जल्द अवकाश का आवेदन देकर आंदोलन में शामिल हो एवं अपनी मांग प्रमुखता से बुलंद करें।शिक्षक मोर्चा की प्रमुख मांग निम्न है – 1- मोदी की गारंटी में वर्णित वेतन विसंगति दूर करने के दावे को सरकार को याद दिलाने हेतु2 – संविलियन पूर्व सेवा गणना कर पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति व समयमान का लाभ प्राप्त करने की मांग हेतु3- क्रमोन्नति हेतु हाईकोर्ट के निर्णय आधार प्रथम नियुक्ति के आधार पर शिक्षक LB संवर्ग के क्रमोन्नति पात्र समस्त शिक्षकों के लिए जनरल आदेश जारी करने की मांग हेतु4- केंद्र के बराबर देय तिथि से महंगाई भत्ता प्रदाय करते हुए लंबित एरियर्स राशि की मांग करने हेतु