Indian Republic News

भारी वाहनों पर रोक लगाने व सड़क की मरम्मत कराने भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

0

- Advertisement -

महेश कुमार(IRN.24…)

सूरजपुर/रामनगर/IRN.24… ग्रामीण मार्गं रामनगर, सरस्वतीपुर-सूरजपुर मार्ग में भारी वाहनों पर रोक लगाने व सड़क की मरम्मत कराने भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और सरस्वतीपुर ग्राम की समस्या से औगत कराते हुए बताया कि बड़े वाहन शार्टकट व टोल से पैसा बचाने के चक्कर में बीना परमीट वाले बड़े वाहन ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क में चलने लगे हैं जिससे सड़क की खस्ताहाल हो गया है लोगों को परेशानी हो रही है जब मैं क्षेत्र के भ्रमण में था लोगो के द्वारा बहुत ही नाराजगी जताई जा रही थी भारी वाहन चलाने पर रोक लगाने की बात कही जा रही है भविष्य में आंदोलन की बात भी कह रहे थे।।और बताया कि 17अक्टूबर से 25अक्टूबर तक श्रीमद भागवत कथा चालू होने जा रहा है जिसमें लोगों की भीड़ होगी सड़कों में भी आना जाना लगा रहेगा जिससे भारी वाहनों से कोई अप्रिय घटना घट सकती है।। अतः भारी वाहनों को चलने से रोक लगाने वह सड़क की मरम्मत कराने की आग्रह किया गया है।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.