Indian Republic News

सीएम कैंप कार्यालय बना उम्मीदों का आशियानामंदाकिनी को सुनने की झुंझलाहट से मिली मुक्तिजरूरतमंदों के लिए कैम्प कार्यालय एक आशा की किरण बन कर आई -मंदाकिनी

0

- Advertisement -


मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

जशपुर।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का बगिया कैम्प कार्यालय उम्मीदों का आशियाना बन गया है। कैंप कार्यालय से जरूरतमंद लोगों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जशपुर जिले फरसाबहार विकासखण्ड के मुखोल सुन्दुरू पंचायत निवासी श्रीमती मंदाकिनी यादव को मुख्यमंत्री श्री साय के पहल पर बगिया कैम्प कार्यालय से सुनने में असमर्थता की झुंझलाहट से मुक्त मिल गई है।
श्रीमती मंदाकिनी यादव ने बताया कि काफी समय से सुनने की समस्या से जूझ रही थी और कई अस्पतालों का चक्कर काट चुकी थी, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी। ऐसे समय में उन्हें मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के बारे में पता चला और कुछ उम्मीद के साथ सहायता के लिए आवेदन किया। कैंप कार्यालय से उन्हें एक सुनने की मशीन दी गई। जिसके बाद मंदाकिनी अब स्पष्ट रूप से सुन सकती है। अब उन्ह

Leave A Reply

Your email address will not be published.