फ्रंटलाइन वारियर का दर्जा देने के बाद, पत्रकार व परिजनों को लगा कोरोना का टीका, प्रेस क्लब की पहल पर हुई, पत्रकारों के लिए अलग व्यवस्था…
न्यूज डेस्क,अम्बिकापुर- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पत्रकारों को कोरोना वैक्सिनेशन में प्राथमिकता देने फ्रंटलाइन वारियर का दर्जा देने के बाद पूरे प्रदेश में पत्रकारों और उनके परिजनों का टीकाकरण जोर-शोर से किया जा रहा है।पत्रकार और परिजन भी कोरोना महामारी पर फतेह हासिल करने टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के आदेशानुसार कम्पनी बाजार स्थित सरगुजा सदन में सिर्फ पत्रकारों और उनके परिजनों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई। प्रेस क्लब के अध्यक्ष, पदाधिकारियों और वरिष्ठ सदस्यों की पहल से जिला कलेक्टर नें पत्रकारो को सुरक्षित एवं भीड़भाड़ से रहित अलग स्थान पर टिकाकरण की व्यवस्था की गई। सरगुजा सदन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पत्रकार एवं उनके परिजनों के लिए 120 डोज कोविशिल्ड की व्यवस्था की गई थी। टीकाकरण का मुआयना करने सरगुजा कलेक्टर स्वयं टिकाकरण स्थल पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।