Indian Republic News

गर्भवती महिला को बाइक सवार ने हमारी टक्कर महिला हुई गंभीर रूप से घायल

0

- Advertisement -

अंबिकापुर/IRN.24… जयपुर, छत्तीसगढ़ के जयपुर में तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे चल रही गर्भवती महिला को टक्कर मारती है घटना के बाद आरोपी फरार हो गया महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुड़ गई लेकिन दर्द से तड़प रही महिला को अस्पताल ले जाने के बजाय भीड़ मोबाइल से वीडियो बनाने लग गई पति अपनी पत्नी के लिए मदद की गुहार लगाता रहा इस बीच जयपुर के SDOP चंद्रशेखर परम मैं अपने ऑफिस आ रहे थे अभी रास्ते में भीड़ देखकर वह रुक और उन्होंने अपनी शासकीय वहां से महिला को अस्पताल पहुंचाया घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है महिला के सिर पर चोट आई है जिसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है यह घटना राणा जीत स्टेडियम के पास की है घायल महिला विराज मुन्नी बाई के पति राधे ने बताया कि वह जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलव टोली गांव के निवासी है शुक्रवार को 5 माह के गर्भवती इलाज के सिलसिले यात्री बस से जयपुर पहुंच कलेक्टर कार्यालय के पास बस से उतरकर वह पत्नी और बच्चों के साथ पैदल जिला हॉस्पिटल जा रहा था इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया और बाइक के ठोकर से महिला जमीन पर गिर कर घायल हो गई ।दर्द से तड़पती रही जिसे अस्पताल पहुंचाने के लिए उसका पति गिड़गिड़ाता रहा पर लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.