Indian Republic News

गायत्री मिश्रा को हेमचंद्र राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से किया गया सम्मानित।

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…-सूरजपुर शिक्षा सागर फाउंडेशन गुजरात के द्वारा पाटन में आयोजित 15 सितंबर 2024 को शील्ड सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित,कार्यक्रम के अध्यक्ष पदमश्री गेना जी पटेल, नेशनल अवॉर्डी टीचर रवि शेट्टी सर, नेशनल अवॉर्डी मिंगमा शेरपा सिक्किम , विष्णु भाई पटेल, कल्याण सिंह पुवर सोशल वर्कर, पल्लवी शर्मा उत्तरप्रदेश, प्रवीण भाई, विनीत भाई ठक्कर भारत विकास परिषद् इस कार्यक्रम में 14 राज्यों के 144 शिक्षको हेमचंद्र राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान और 10 बच्चों को वनराज चावड़ा बाल टेलेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। शिक्षा सागर के फाउंडर और नेशनल मोटीवेटर श्री शैलेश प्रजापति जी, अनिल समूचा और सभी कमेटी सदस्यों के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफल रहा।इसके साथ तेलंगाना से आए शिक्षक वी रवि कुमार, एन रामचंद्र मूर्ति, के रमेश, वाई पद्मजा, के सुवर्णा, के चैतन्य के द्वारा साल मोमेंटो से भी किया गया सम्मान, सिक्किम से आए मिंग्मा शिरपा सर के द्वारा भी साल से मिला सम्मान।यह सम्मान अपने स्कूल पीएम श्री भटगांव कॉलरी , ब्लॉक एवं जिला का भी गौरव बढ़ता है गायत्री मिश्रा वर्तमान में पीएम श्री विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं साथ ही भटगांव संकुल 1 की संकुल शैक्षिक समन्वयक भी हैं। इससे पहले गायत्री मिश्रा को 15 राज्यों से सम्मानित किया जा चुका है। इन्हें यह सम्मान गायत्री मिश्रा के लेखन कौशल उत्कृष्ट नवाचारी गतिविधियों के लिए प्राप्त हुआ है।गायत्री मिश्रा ने विद्यालय के साथ-साथ जिले एवं राज्य के मान को भी बढ़ाया है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.