ईद मिलादुन्नबी का त्योहार भटगांव मे धूमधाम से मनाया गया, शहर मे जुलुस निकाल खुशहाली की दुआ मांगी गईं
सूरजपुर/भटगांव/IRN.24… जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार भटगांव तथा जरही क्षेत्र में परम्परा अनुसार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया देश की खुशहाली, तरक्की के साथ अमान चैन की दुआ मांगी गई। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रिमझिम बारिस मे मदरसा अजीजिया गुलशने ए मदीना बाजारपारा से जुलूसे मोहममदिया निकली गईं। जिसमें मुस्लिम वर्ग के बुजुर्ग से लेकर युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जुलूस न्यू माइंनस कॉलोनी से मेन रोड होते हुवे पुराना माइनस कॉलोनी बी टाइप कालोनी से हो कर गुजरा। जिसमें मस्जिद के मौलाना, अलीमो तथा मदरसा के बच्चों ने खूबसूरत नातिया कलाम पेश करके पैगंबर मोहम्मद रसूल अल्लाह वसल्लम के शान और पैगाम को लोगों के सामने प्रस्तुत किया। इस आयोजन को सफल बनाने में नौजवान कमेटी के मुन्ना रंगरेज, आरिज खान, सोनू अंसारी, अयान खान,रेहान खान, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद शाहिद,सैयद हिसामुद्दीन,लाला,गुफरान का विशेष योगदान रहा।प्रदेश महासचिव अफरोज खान ने बच्चों को पाठ्य सामग्री दिया अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अफरोज खान और सामाजिक कार्यकर्त्ता इरशाद अंसारी ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मदरसा अजीजिया गुलशन-ए-मदीना के छात्रों को पढ़ने व लिखने हेतु पाठ्य सामग्री और लेखन सामग्री प्रदान किया।