Indian Republic News

नवजात शिशुओं को एक हजार दिनों के स्तनपान और माताओं के उचित पोषण आहार के महत्व पर

0

- Advertisement -

IRN.24…

चिकित्सा विशेषज्ञों और पारंपरिक बैगाओं, सिरहा, गुनिया के बीच चर्चा

यूनिसेफ, राज्य और जिला स्वास्थ्य विभाग एवम एमसीसीआर का संयुक्त आयोजन सूरजपुर 2024। सरगुजा संभाग स्तर के एक दिवसीय स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन अंबिकापुर जिला मुख्यालय में किया गया। परिचर्चा का मुख्य विषय बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर पारंपरिक चिकित्सक, बैगा, गुनिया, सिरहा , वैद्य और चिकित्सा विशेषज्ञों के बेहतर तालमेल और समन्वय था।उक्त स्वास्थ्य संबंधी विमर्श यूनिसेफ, राज्य एवम जिला स्वास्थ्य विभाग, मीडिया कलेक्टिव फ़ॉर चाइल्ड राइट्स एवं राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। परिचर्चा में विमर्श के मुख्य विषय, बच्चों में सम्पूर्ण टीका करण जिसकी वजह से गंभीर और असाध्य रोगों से लड़ने और बचने में कवच के रूप में कार्य करता है।इस परिचर्चा में नवजात शिशुओं के लिए 1000 दिन तक आवश्यक स्तनपान, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच आदि विषयों पर और जिले के सदूर अंचल एवं शहरी क्षेत्र में संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।डॉक्टर अक्षय शक्ति तिवारी,राज्य समन्वयक यूनिसेफ ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिये बच्चों में 12 गंभीर बीमारियों व उनसे बचाव, गर्भवती महिलाओं के पोषण, किशोरी बालिकाओं में मासिक धर्म के दौरान उचित देखभाल और स्वास्थ्य खान पान और टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। पारंपरिक चिकित्सकों के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बारे में निर्देशित करते हुए डॉक्टर गजेंद्र सिंह राज्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ यूनिसेफ छत्तीसगढ़ ने बताया कि, बच्चों में नियमित टीकारण, महिलाओं में मासिक धर्म गर्भावस्था के दौरान उचित देखभाल और नवजात शिशुओं को हजार दिनों का स्तन पान, गंभीर और असाध्य रोगों से निजात दिला सकता है।इस महत्वपूर्ण कार्यशाल में, पारंपरिक चिकित्सको और स्वास्थ्य विशेषज्ञ के बेहतर तालमेल पर विचार रखते हुए, डी .श्याम कुमार, राज्य समन्वयक मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स ने कहा कि स्तनपान से बच्चों की रोग प्रतिरक्षक क्षमता बढ़ती है और माताओं को स्तन कैंसर से बचाव होता है। डॉक्टर पी. एस.मार्को चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर ने पोलियो टीकाकरण से मिली सुरक्षा को तुलनात्मक ढंग से बताते हुए टीकाकरण के फायदे और 12 प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में, बैगा, गुनिया, सिरहा और के साथ समन्वित चर्चा में स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एवं उनके विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से दिया गया और साथ ही समन्वित प्रयास और एकरूपता के लिए कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई।सरगुजा संभाग स्तरीय इस आयोजन में विभिन्न जिलों से आए तकरीबन 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।कार्यक्रम में विशेष रूप से, अमित सिंह, दीपक कश्यप, विकास केसरी, अफरोज खान, कृष्ण विभूति तिवारी, बृजेश मिंज, दीपक कोरवा, ब्लाक स्वास्थ्य अधिकारी, टीकाकरण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, स्वास्थ्य मित्र, और सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलो से आये, पारंपरिक वैद्य, बैगा, गुनिया और सिरहा और स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.