Indian Republic News

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बतरा को राज्य अलंकरण 2024 डॉ. अब्दुल कलाम सम्मान प्राप्त हुआ।

0

- Advertisement -

आधुनिक ऑनलाइन शिक्षा हो या फिर राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में दबदबा का ।

सामान्यत: निजी विद्यालय इसमें अव्वल रहतें हैं।

परंतु सूरजपुर जिले के ग्राम बतरा में स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय अपने भिन्न- भिन्न नवाचारों के कारण सारे मिथकों को तोड़ते हुए एक विशेष मुकाम पर पहुंच चुका है।

महेश कुमार(IRN.24…)

सूरजपुर/बतरा/IRN.24… सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड के ग्राम बतरा में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को विश्व साक्षरता दिवस को जगदलपुर (बस्तर) में राज्य अलंकरण 2024 डॉ अब्दुल कलाम सम्मान से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार हेतु पूरे राज्य से 213 आवेदन आए थे जिसमें 72 विद्यालय/संस्था या शिक्षक चयनित हुए उसमें से सेजेस बतरा भी एक विद्यालय है।सेजेस विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने यह पुरस्कार मुख्य अतिथि मनोज कुमार श्रीवास्तव कुलपति शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर छत्तीसगढ़ एवं अध्यक्ष माननीय अभिषेक शुक्ला प्रकृति विज्ञान यात्रा छत्तीसगढ़ से प्राप्त किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि माननीय आर. एस नेताम डीन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय जगदलपुर, माननीय अजय कुमार मंडावी पद्मश्री शिल्पकार छत्तीसगढ़ एवं माननीय बी.आर. बघेल जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर तथा अतिथि माननीय नीरज वर्मा साइंस एक्टिविस्ट इसरो ,माननीय अगनू राम साहू संयोजक परिवर्तन समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ ,माननीय रश्मि वर्मा साइंस एक्टिविस्ट साइंस पार्क गोंदिया महाराष्ट्र भी उपस्थित थें।उन्होंने बताया कि छात्रों की योग्यता और क्षमता को निखारने, प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु हमारा विद्यालय निरंतर कार्यरत है।

साथ ही शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम, शिष्यवृत्ति पात्र छात्रों को पूर्णत: छात्रवृत्ति प्राप्त कराना, मध्यान्ह भोजन में पौष्टिक एवं गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध करा कर छात्रों की पूर्णरूपेण उपस्थिति सुनिश्चित कराना , राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की भागीदारी एवं निरंतर पालकों के साथ मित्रता पूर्ण संपर्क स्थापित कर उन्हें छात्रों के प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराना , विद्यालय में अनुशासन स्थापित करना इत्यादि विद्यालय का प्राथमिक आधारशिला है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह ने कहा कि एक प्रभावशाली और सक्षम स्कूल न सिर्फ अ ,ब ,स और 1, 2, 3 सिखाने तक सीमित होता है बल्कि शिक्षक छात्रों को नई चीजें सिखाने के प्रभावी तरीकों पर लगातार काम करते हैं। इस तरह से छात्र समस्याएं सुलझाने के कौशल सीखते हैं। ये एक्स्ट्रा को-करीकुलर एक्टीविटीज जैसी मानसिक ताकत और स्थायित्व के निर्माण में मददगार होती हैं।इसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु विद्यालय की गत 2 वर्षों की उपलब्धियां को आधार बनाकर यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है जो निम्न हैं –

1. प्रथम बोर्ड परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा।

2. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्काउट गाइड में भागीदारी साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता।

3. खेल में राष्ट्रीय स्तर पर छात्र का चयन।

4. संभागीय स्तर के युवा सांसद कार्यक्रम में भागीदारी।

5. जिला स्तरीय विज्ञान कार्यक्रम में भागीदारी।

उक्त समस्त उपलब्धियां विद्यालय प्रारंभ के 2 वर्ष के भीतर ही अर्जित किया गया। जिस पर माननीय मंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन ,माननीय विधायक महोदय ,आदरणीय संभाग आयुक्त महोदय,आदरणीय कलेक्टर महोदय, माननीय जनपद पंचायत अध्यक्ष महोदय सहित अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा पूर्व में कई बार सम्मानित एवं अलंकृत किया गया है।आज पुनः यह पुरस्कार प्राप्त होने पर राम ललित पटेल जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर, फुलसाय मरावी विकासखंड शिक्षा अधिकारी भैयाथान , अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति , अध्यक्ष पालक शिक्षक संघ सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने बधाई प्रेषित कर विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों तथा ग्रामीणजनों में भी हर्ष व्याप्त है तथा शाला के समर्पित व अनुभवी शिक्षकों की ओर से विद्यार्थियों के लिए लगातार नवाचार किए जा रहें हैं। जिससे विद्यालय नित्य नई ऊंचाइयों को छू सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.