सूरजपुर/IRN.24… जिले में निवासरत दिव्यांगजनों के चिन्हांकन/परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाये जाने हेतु संबल सूरजपुर अंतर्गत आज जनपद पंचायत रामानुजनगर के मंगल भवन में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए थे। शिविर में 195 यू.डी.आई.डी. कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु 193 आवेदन प्राप्त हुए। दिव्यांग विद्यार्थियों के छात्रवृति हेतु 53 आवेदन प्राप्त हुए । इसके साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गये थे। शिविर में दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन राशि के अंतर्गत ग्राम कैलाशपुर के रामेश्वर प्रसाद साहू पत्नी/ विमला साहू को एक लाख का डेमो चेक विधायक भूलन सिंह मरावी द्वारा प्रदान कराया गया।