NCL सिंगरौली के अधिकारी CBI की गिरफ्त में, करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला। निविदा कंपनी, हेम्स कॉरपोरेशन भी लपेटे में
सिंगरौली – एनसीएल सिंगरौली द्वारा की जा रही काला बाजारी एवम् घूसखोरी के मामले में सीबीआई टीम ने एनसीएल अफसरों को रंगे हाथ पकड़ा। जिसमें कुछ व्यवसाई कंपनी एवम् एनसीएल के अफसरों के नाम को सीबीआई द्वारा उजागर करते हुए मामला पजीबद्ध किया गया है। इस पूरे मामले में कालाबाजारी एवम् घूसखोरी करते हुए एनसीएल अधिकारी सीबीआई के हत्थे चढ़े जिसमें 5 करोड़ रुपए का कैश बरामद होने की सूचना है। आपको बता दें की प्रमुख रूप से भोला सिंह (पूर्व सीएमडी एनसीएल), रविंद्र प्रसाद (चीफ विजिलेंस ऑफिसर), सुनील प्रसाद (निदेशक तकनीकी) धनंजय कुमार (एनसीएल)कुंदन चौधरी(एनसीएल) एवं ब्लॉक भी परियोजना गोरबी के द्वारा भी कई अनियमिताओं एवं सीएचपी में चल रहे घूसखोरी एवं कालाबाजारी को संज्ञान में लेते हुए सीबीआई दिल्ली टीम द्वारा ब्लॉक बी गोरबी परियोजना में कार्यरत ठेका कंपनी हेम्स कॉरपोरेशन के संबंध में NCL के CHP इंचार्ज नीतीश कुमार को पूछताछ के लिए तलब किया था।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि विगत दो माह से गोरबी ब्लॉक बी परियोजना के सिएचपी का कार्य कर रही निविदा कंपनी हेम्स कॉरपोरेशन को ठेका का कार्य दिलाने एवं कामगारों से पैसा वसूलने घूसखोरी इत्यादि जैसे कार्यों को किए जाने में एनसीएल मुख्यालय एवं ब्लॉक भी परियोजना के पदाधिकारी साथ ही नीतीश कुमार सीएचपी इंचार्ज की प्रमुख भूमिका रही है । बड़े भ्रष्टाचार एवम अनियमितताओं से जुड़े मामलों में सीबीआई की टीम द्वारा एनसीएल पदाधिकारों के निवास पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नगदी कैश बरामद किया गया जिसको सीबीआई टीम द्वारा जब्त किया गया एवं सभी मामलों को एक बड़े स्कैम के रूप में देखते हुए मामला पंजीबद्ध किया गया है।