महेंद्र देवांगन(IRN.24…)
भटगांव /IRN.24…भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी वहीं भाईयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लेकर उन्हें उपहार भी प्रदान किए वहीं रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बाजारों में राखियों की दुकानें सजी है राखियां खरीदने के लिए लोगों की खासी भीड उमड़ी भाई बहन के अटूट प्यार का त्योहार राखी के धागे का बंधन भी अब हाईटेक हो चला है आधुनिकता की इस दौड में भाई बहिन के प्यार से सजा राखी का त्योहार समय के साथ साथ बदलने लगा है बाजारों में दुकानें स्टॉन व इलेक्ट्रिक राखियों से सजी है। खरीदारी के लिए बाजार में लोगों की खासा भीड उमड़ रही है दुकानें तरह तरह की राखियों से सजी हुई है, विशेष कर बच्चों की राखियों की भरमार है जिसमें बच्चों को डोरीमोन, सिनचेन, छोटा भीम, स्पाईडर मैन आदि कार्टुनों की राखियों सहित इलेक्ट्रॉनिक लाईटों, स्टोन वर जडित राखियां, कढाई की राखियां आदि लोगों को खूब रास आ रही है हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है इस साल रक्षाबंधन का त्योहार सावन के आखिरी सोमवार के दिन पड़ा इसलिए इस दिन शिव भक्तों को शिवजी की पूजा-उपासना और उन्हें प्रसन्न करने का यह अंतिम मौका रहा दृक पंचांग के अनुसार, इस साल 19 अगस्त 2024 के दिन भद्राकाल और पंचक दोनों लगा इस दौरान प्रदेशभर में रक्षाबंधन का पूर्व धूमधाम से मनाया गया।