महेश कुमार(IRN.24)
पैसा कमाना जितना जरूरी उतना ही उसका उपयोग व बचत करना भी है जरूरी
सूरजपुर/सोहागपुर IRN.24…ग्राम पंचायत सोहागपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यशाला में वित्तीय जानकारी,ऑन लाइन से ठगी, पैसों की बचत, बीमा एवं सुकन्या समृद्धि योजना और जरूरी खर्चे टी गैर जरूरी खर्चे,गुगल पे,फोन पे के प्रति प्रतिभागियों को कई प्रकार की जानकारी दी गई
इस दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोमार साय विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा वित्तीय साक्षरता अभियान को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के जनजाति समुदाय क्षेत्र में आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों के जीवन में पैसे की बहुत बड़ी भूमिका है। जितनी मेहनत से पैसा कमाया जाता है उससे ज्यादा जरूरी है उस पैसे को सही तरह से खर्च करना एवं बचत करना ।इसी के साथ-साथ उन्होंने वित्तीय प्रबंधन को लेकर सजक नहीं होने से कोई ऑनलाइन फ्रॉड में फंसकर एक लिंक को टच करके मेहनत की पूरी कमाई मिनटों में गवा सकते हैं इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक किया।सरगुजा बाहुल्य क्षेत्र आज भी अति पिछड़ा क्षेत्र है जहां निवास कर रहे अधिकांश लोग कम पढ़े लिखे हैं जानकारी के अभाव में गांव के लोग अधिकांश ऑनलाइन फ्रॉड वह कई प्रकार की ठगी के शिकार हो रहे हैं ऐसे गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए वित्तीय साक्षर होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश कुमार ठाकुर, सुशीला (रोजगार सहायक), मनोहर ठाकुर ग्राम (सचिव), छक्केलाल सिंह (पूर्व सरपंच), राम सिंगर ठाकुर, सत्यनारायण ठाकुर, कुंवर सिंह, होलसाय, सोनू सूरजा(बैंक मित्र), माहेश्वरी ठाकुर, फूलमती, उर्मिला (सक्रिय महिला) एवं ग्राम के नागरिक बसंत रजक, राजेश मानिकपुरी, टेकराम, जितन पैकरा, रामप्रसाद, मंत्री सिंह, प्रेम सिंह, रामलाल यादव, सीफल पैकरा, धनु मानिकपुरी व अपराजिता के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोमार साय विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।