Indian Republic News

भारत के प्रमुख लोकनृत्यों की छटा बिखेरेंगे एडी जुबली मेमोरियल हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थी

0

- Advertisement -

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल से वाराणसी मुख्य मार्ग स्थित जरही चौक तक होंगे 10 राज्यों के प्रसिद्ध लोक नृत्य

भारतीय संस्कृति को नजदीक से देखने का सुनहरा अवसर मिलेगा लोगों को,, एड जुबली प्रबंधन ने की सहयोग की अपील

सूरजपुर/ भटगांव (महेंद्र दवांगन) भारतवर्ष में आजादी के 75 साल पूरे होनेके बाद जहां अमृत महोत्सव मनायाजा रहा है वही इस वर्ष 78 में स्वतंत्रता-दिवस के अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति से रूबरू कराने सूरजपुर जिले के एडी जुबली मेमोरियल हायरसेकेंडरी स्कूल भटगांव के विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय प्रांगण से वाराणसी मुख्य मार्ग स्थित जरही चौक तक तकरीबन 10राज्यों के प्रमुख लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ का सुआ और कर्मानृत्य, भी शामिल किया गया है इसके साथ भांगड़ा, भरतनाट्यम, बिहू , कश्मीरी नृत्य, के साथ असमिया, बांग्ला, ओडीशी इत्यादि शामिल किए गए। सनत रहे कि इससे पूर्व भी एडी जुबली मेमोरियल अंग्रेजी माध्यम हायरसेकेंडरी स्कूल भटगांव के द्वारा विद्यालय से भटगांव तक 29 राज्यों की संस्कृति अनुपम छटा के साथ प्रस्तुत की गई थी जिसमें क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग भी मिला था। स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एडी जुबली मेमोरियल हायरसेकेंडरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम के प्रमुख फादर टी जोसेफ धनास्वामी की उपस्थिति में विद्यालय के शिक्षकों, क्षेत्र वासियों एवं पत्रकारों की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तैयारीयों का जायजा लिया गया। बैठक में विशेष रूप से एसईसीएल प्रबंधन से 15 अगस्त को कार्यक्रम के दौरान कोयला परिवहन पर ब्रेक लगाने एवं पुलिस प्रशासन से सुरक्षा विषय पर चर्चा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.