Indian Republic News

ट्रैफिक आवागमन परिवर्तित मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था की सूचना।

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… दिनांक 12/08/2024 को माननीय टाइगर राजा सिंह जी विधायक गोशामहल हैदराबाद तेलंगाना का आगमन धर्म सभा कार्यक्रम में विश्रामपुर बस स्टैंड पर होने जा रहा है जिसमें लोगों की भारी भीड़ होने की संभावना है जिसके कारण सूरजपुर पुलिस के द्वारा वाहनों के आवागमन का पैटर्न परिवर्तित किया गया है। मनेन्द्रगढ़-बैकुंठपुर की ओर से आने वाले वाहन सूरजपुर छठ घाट से रामनगर दतिमा लटोरी होते हुए अंबिकापुर की ओर जा सकते हैं तथा अंबिकापुर की ओर से आने वाले वाहन सिलफिली मदनपुर से लटोरी होते हुए दतिमा रामनगर से सूरजपुर छठ घाट होते हुए मनेन्द्रगढ़ की ओर जा सकते हैं। सूरजपुर पुलिस ने अपील किया है कि परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर आवागमन करें।

धर्म सभा कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार है-

(1) सूरजपुर की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग सतपता पावर हाउस के बगल में की गई है।

(2) अंबिकापुर की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था वीएम नर्सिंग कॉलेज, जयनगर पुलिस स्टेशन के सामने तथा बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन रैक प्वाइंट पर की गई है। (3) दतिमा रामनगर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सीसीएल अस्पताल एवं एकता ग्राउंड में की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.