सूरजपुर/IRN.24… सहायक आयुक्त/सदस्य सचिव के. विश्वनाथ रेड्डी के मार्गदर्शन में पीएम योजना अंतर्गत 25 जुलाई को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कीे टीम द्वारा पीएम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर में आयोजित किया गया। जिसमें पीएम विद्यालय के अध्ययनरत समस्त छात्रों एवं पालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच, दंत जांच, सिकल सेल, नेत्र जांच, जैसे परीक्षण किया गया परीक्षण उपरांत पीड़ित छात्रों को आवश्यकता अनुसार दवाइयां वितरित की गई उक्त कार्यक्रम में पालक समिति के सदस्य सहित अन्य पालक गण उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन परंपरानुसार प्राचार्य रोहित कुमार चौहान एवं अन्य आगंतुक अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर धूप दीप तथा फुल माला अर्पित कर किया गया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया । कार्यक्रम में स्वास्थ्य टीम डॉक्टर एस के नायक आयुष अधिकारी, डॉ साधना शांडिल्य दंत चिकित्सा, डॉ अमित चौरसिया नेत्र सहायक, फूल कंवर नर्सिंग ऑफिसर पुर्णा राजवाड़े लैब टेक्नीशियन एवं अविनाश साहू, शिव शंकर, अनिल मांडवी, पूजा दास की टीम द्वारा स्वास्थ्य संबंधित परिचर्चा की गई जिसमें छात्रों को स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया तद्उपरांत छात्रों एवं पालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस परीक्षण में 219 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण में सिकल सेल के 17, नेत्र के 16 एवं दांत के 10 छात्र पीड़ित पायें गये एवं शिविर में उनका उपचार किया गया साथ ही समस्त छात्रो को हेल्थ कार्ड जारी किया गया।
प्राचार्य एवं पीएम प्रभारी द्वारा उपस्थित सभी स्वास्थ्य टीम के सदस्यों को औषधि पौधे भेंट कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एकलव्य के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।