महेंद्र देवांगन / अम्बिकापुर 10 मई 2021/ कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षत्रो में भी नियम तोडने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दरिमा तहसीलदार भूषण सिंह मण्डावी के नेतृव में राजस्व और पुलिस की टीम द्वारा सोमवार को विभिन्न ग्रामो में दबिश देकर नियमो का उल्लंघन करने वालो पर कुल 9 हजार 400 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई।
मण्डावी ने बताया कि बिना मास्क के तथा बेवजह घूमने वालोए दुकान खोल सामग्री बेचने वालों तथा पेट्रोल पंप में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही। करने पर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि एक विवाह आयोजक द्वारा विवाह में शामिल होने बीएमओ को दी गई 10 लोगों की सूची में से एक 65 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकाला जिसे मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान ग्राम अडची में एक नाबालिग किशोरी की विवाह की तैयारी कीजा रही थी। किशोरी के परिजनों को समझाईश देकर बाल विवाह रुकवाया गया।
इस दौरान नायब तहसीलदार संजीत पांडेय एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडी पीओ भी मौजूद थे।