जिले में शांति भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाईः एसपी अहिरे
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
सूरजपुर/ IRN.24… आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर रोहित व्यास एवं पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने मोहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, डिप्टी कलेक्टर शिवानी जायसवाल, एसडीएम श्री जे.एन.वर्मा, सीएमएचओ आर.एस. सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी – कर्मचारी एवं शांति समिति के समस्त सदस्य शामिल थे।इस बैठक में कलेक्टर व्यास ने मोहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने हेतु जिले के सभी निवासियों से अपील किया है। साथ ही उन्होंने मोहर्रम पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले के अधिकारियों को पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वों पर खास ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने उत्तेजना पैदा करने वाले शब्दों, भड़काऊ भाषणों, आपत्तिजनक तथ्यों को फैलाने एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसी चीजों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। साथ ही कलेक्टर व्यास ने खास जोर देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किए जाने वाले भड़काऊ पोस्ट एवं भ्रामक तथ्यों पर यकीन न करते हुए लोग उनसे सावधान रहें। उनके द्वारा मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने हेतु सभी समुदायों के लोगों से अपील की गई है कि सभी आपसी समन्वय एवं सहयोग की भावना रखते हुए इस पर्व को मनाएं। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी आपसी समन्वय करते हुए पर्व हेतु पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पर्व के दौरान शहर में साफ-सफाई रखने, बिजली आपूर्ति बेहतर करने, आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा की व्यवस्था, पर्याप्त पेयजल की सुविधा सहित तमाम आवश्यकताओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे ने बैठक को संबोधित करते हुए जिले में सभी लोगों से शांति एवं सौहाद्रपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके से जिले में शांति भंग करने वालों और सोशल मीडिया में भ्रामक तथ्यों को प्रचारित करने वालों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।